श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, अभियान जारी

Pahalgam Attack Mastermind
Pahalgam Terror Attack Live Update: ये आतंकी निकला पहलगाम आतंकी हमले का 'मास्टरमाइंड'

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में रणबीरगढ़ पंजिनारा में श्रीनगर-बांदीपोरा मार्ग पर आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय रायफल के जवानों, जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया।

Srinagar:, Security forces, Attack, Two, Terrorists

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जब लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए है और अभियान अब भी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का एक जवान भी घायल हुआ है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस पास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।