बाइक चुराते 2 युवक दबोचे, एक फरार

Abohar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पंजपीर दरगाह (Panjpeer Dargah) पर चल रहे मेले के दौरान आज तीन चोरों ने वहां पर आए एक श्रद्धालु का बाईक चुराने का प्रयास किया जिनहें आसपास के लोगों ने काबू कर लिया। तीनों में से एक युवक भाग निकला जबकि दो को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि उक्त युवक राजपुरा गांव के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि शहर में आए दिन बाईक चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। गत दिवस ही नेहरु पार्क के बाहर से एक युवक का बाईक अज्ञात चोर चुरा ले गए, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर उग्र हुई भीड़, पथराव कर 40 गाड़ियां की स्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here