गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram Crime News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत एसटीएफ ने रोहित गोदारा गैंग के दो इनामी बदमाश काबू किए हैं। ये बदमाश पिछले 11 माह से फरार थे। उन पर पुलिस ने 5,000 रुपए का इनाम रखा हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव के रूप में हुई है। ये नारनौल जिले के सैदपुर गांव के रहने वाले हैं।जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर 2024 को नरेश और संजय ने नारनौल कोर्ट परिसर के अंदर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य अमित पर जानलेवा हमला किया था।
जिसके बाद वे अपने ठिकाने बदलते रहते थे। कई माह तक गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे। स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम ने तकनीकी जांच और खुफिया जानकारियों के माध्यम आरोपियों की तलाश जारी रखी। आखिरकार पुलिस ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत रोहित गोदारा गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ गुरुग्राम की ओर से उन्हें एसटीएफ बहादुरगढ़ को सौंप दिया है। आरोपी संजय के खिलाफ बहादुरगढ़ में करीब 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं। नरेश के खिलाफ वहां चार केस दर्ज हैं। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने अब तक हरियाणा में 209 खुंखार अपराधियों और 1173 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Gurugram Crime News
यह भी पढ़ें:– Pradhan Mantri Awas Yojana: 201 लाभार्थियों के पक्के घर हुए मंजूर















