लकड़ी की पैड टूटने से गिरे दो मजदूर, गंभीर घायल

Abohar News
लकड़ी की पैड टूटने से गिरे दो मजदूर, गंभीर घायल

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय मक्कड़ कॉलोनी (Makkar Colony) में शुक्रवार सुबह एक मकान मे कार्य करते समय मजदूर लकड़ी की पैड टूटने से उससे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन देसराज पुत्र सोनाराम निवासी नई आबादी और जोगिन्द्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी राजीव नगर ने बताया कि वे दोनों मक्कड़ कॉलोनी निवासी इकलव्य के बन रहे मकान में पलस्तर करने का काम रहे थे कि करीब 15 फुट ऊंची पैड अचानक टूट गई, जिससे वे दोनों ऊंचाई से नीचे आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। मकान मालिक ने ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सनमान मांजी उनका इलाज कर रहे हैं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– फर्जी दस्तावेजों पर बुढ़ापा पेंशन लेने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here