दो साल की बच्ची पर बंदरों ने किया हमला

Rajound-attacked-by-monkeys
राजौद। बंदरों के काटने से घायल बच्ची।

Rajound (सच कहूँ/हवा सिंह)। नगर में बंदरों का आंतक आए दिन बढ़ रहा है। जिसका खामियाजा नगर के लोगों को बंदरों का शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक हादसा राजौंद के वार्ड नंबर 10 में 2 वर्ष की बच्ची रिधिमा को बंदरों ने काट लिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे लेकर परिजनों के साथ-साथ नागरिकों में भारी रोष है। बंदरों ने परिवार के बीच बैठी हुई इस बच्ची को काट लिया।

परिवार के सदस्यों ने बताया की 2 वर्षीय बच्ची को लेकर परिवार के साथ ही बैठे हुए थे। लेकिन बंदर इतने खुखार है कि बुरी तरह से बच्ची को उनके सामने ही कमर पर काट लिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। बंदरों को लेकर आए दिन घटना हो रही है। लोगों ने बताया कि बार-बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन बंदर नहीं पकड़े जा रहे। राजौद। बंदरों के काटने से घायल बच्ची।

Rajound-attacked-by-monkeys
राजौद। बंदरों के काटने से घायल बच्ची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here