‘श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा’ की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Amit Shah Pune visit: पुणे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात्रि पुणे पहुंचे। शुक्रवार को वे चार प्रमुख कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। अपने दौरे की शुरुआत वे खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से करेंगे, जहां वे ‘श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा’ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कांस्य प्रतिमा लगभग 13.5 फीट ऊँची है और इसका वजन 4,000 किलोग्राम है। यह प्रतिमा श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा प्रतिष्ठान द्वारा एनडीए को भेंट की गई है। Amit Shah Pune visit
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और श्री अजीत पवार, राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री चंद्रकांत पाटिल, तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री शाह एनडीए के प्रशिक्षुओं के साथ संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे कोंढवा क्षेत्र में ‘जयराज खेल एवं सम्मेलन केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में वे खादी मशीन चौक स्थित बालासाहेब देवड़ा अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे, और वडाचीवाड़ी में प्रस्तावित ‘हेल्थ सिटी’ की आधारशिला रखेंगे।
श्री शाह की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष यातायात व्यवस्थाएं की गई हैं। 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कालेपदल, कोंढवा और भारती विद्यापीठ क्षेत्रों के अंतर्गत भारी वाहनों जैसे डंपर, ट्रक और मिक्सर आदि की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध मंतरवाड़ी फाटा से खादी मशीन चौक होते हुए कटराज चौक तक के मार्ग पर प्रभावी रहेगा।
यातायात को अस्थायी रूप से दोतरफा कर दिया गया
पुलिस उपायुक्त (यातायात) हिम्मत जाधव के अनुसार, मोर ओढ़ा से सर्किट हाउस चौक तक तथा आईबी चौक के बीच के मार्ग पर सामान्यतः एकतरफा रहने वाले यातायात को अस्थायी रूप से दोतरफा कर दिया गया है। यह दौरा श्री शाह का महाराष्ट्र में इस वर्ष का पाँचवां दौरा है, जो राज्य में प्रस्तावित स्थानीय और नगर निकाय चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संभावना है कि राज्य में ये चुनाव अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई को श्री रवींद्र चव्हाण के भाजपा महाराष्ट्र अध्यक्ष पद पर चयन के बाद यह अमित शाह का पहला राज्य दौरा है। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में महायुति की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठनात्मक रूप से तैयार रहने का आह्वान किया था। इससे पहले वे 22 फरवरी को पुणे, 12 अप्रैल को रायगढ़, 26-27 मई को नागपुर, नांदेड़ और मुंबई तथा 20 जून को मुंबई स्थित महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय के उद्घाटन हेतु महाराष्ट्र आए थे। Amit Shah Pune visit