केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की त्रिपक्षीय बैठक की अध्यक्षता की

चंडीगढ़ (सच कहूं न्यूज)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने रविवार को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों के नियोक्ताओं और श्रमिकों के प्रतिनिधियों के साथ श्रम ब्यूरो भवन, चंडीगढ़ में ईएसआई योजना के कामकाज पर एक त्रिपक्षीय बैठक की अध्यक्षता की।

श्रम एवं रोजगार और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री

रामेश्वर तेली भी बैठक के दौरान उपस्थित थे। ईएसआई निगम के सदस्यों के साथ जोनल मेडिकल कमिश्नर और क्षेत्रीय निदेशक भी बैठक में शामिल हुए।

केंद्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित “व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य” पर हुई बैठक में निवारक उपायों और “व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य” में ईएसआईसी की भूमिका पर भी चर्चा हुई। बैठक में महानिदेशक, ईएसआईसी ने “ईएसआईसी में नई आईसीटी पहल” भी प्रस्तुत की। उन्होंने आईसीटी में उन्नयन और बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए ईएसआईसी द्वारा शुरू की गई नई प्रौद्योगिकी आधारित पहलों के बारे में जानकारी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here