Urban service camp: नगर परिषद उप कार्यालय में शहरी सेवा शिविर आयोजित

Hanumangarh News

आवश्यक कार्य करवाने के लिए उमड़े शहरवासी

Urban service camp: हनुमानगढ़। राज्य सरकार के आदेशानुसार शहरी सेवा शिविर-2015 का आयोजन 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। नगर परिषद की ओर से हनुमानगढ़ के वार्डांे में अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार से शहरी सेवा शिविर शुरू हुए। Hanumangarh News

जंक्शन स्थित नगर परिषद उप कार्यालय में आसपास के वार्डांे में सम्मिलित करते हुए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, भाजपा नेता अमित सहू, प्रदीप ऐरी सहित अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आयुक्त सुरेन्द्र यादव के अनुसार नगर परिषद का प्रयास है कि सरकार की मंशा के अनुसार इन शिविरों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। पट्टे जारी करने के साथ नामांतरण, निर्माण स्वीकृति के साथ-साथ आम जनता की समस्या जैसे साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, सड़कों का पेचवर्क कार्य, निराश्रित पशुओं को पकड़ने सहित अन्य कार्य नगर परिषद की ओर से करवाए जाएंगे। शिविर में सामाजिक अधिकारिता विभाग, डिस्कॉम सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे।

भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। वहीं राजस्थान सरकार की ओर से सेवा पखवाड़े की शुरूआत शहरी व ग्रामीण सेवा शिविरों की शुरूआत के साथ की गई है। इन शिविरों में आम जनता के आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का आह्वान किया। Hanumangarh News

Blood Donation Camp: युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान