वाणी इन्सां ने सम संख्याओं को सबसे तेज सुनाकर बनाया रिकॉर्ड, पिता का नाम किया रोशन

Sonipat News
Sonipat News: वाणी इन्सां ने सम संख्याओं को सबसे तेज सुनाकर बनाया रिकॉर्ड, पिता का नाम किया रोशन

मुझे पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मिला यह मुकाम : वाणी इन्सां | Sonipat News

  • वाणी इन्सां ने पूर्व का 29 सेकंड का रिकॉर्ड ध्वस्त कर,17.83 सेकंड के भीतर सुनाई 01-100 के बीच सम संख्याएँ

सोनीपत (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत निवासी सोमपाल इन्सां की ग्यारह वर्षीय पुत्री वाणी इन्सां ने पूर्व का 29 सैकेंड का रिकॉर्ड ध्वस्त करके 17.83 सेकंड के भीतर 01 से 100 के बीच सम संख्याएँ सुनाकर उच्च रिकॉर्ड बनाया है। वाणी इन्सां मात्र पांच वीं क्लास की छात्र है। और वह साधारण परिवार से है। वाणी इन्सां की मां कविता इन्सां और पिता सोमपाल इन्सां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम संख्याओं को सबसे तेज सुनाने (रिकॉर्ड बनाने) पर आईवीआर फाउंडेशन ने वाणी इन्सां को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। Sonipat News

आईवीआर फाउंडेशन के संस्थापक संस्थापक प्रणव कुमार ने भी वाणी इन्सां के इस कार्य की सराहना की। वाणी इन्सां ने कहा कि में इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देती हूँ। कहा की यह सब पूज्य गुरु जी के निर्देशों पर चलकर ही सम्भव हुआ है। आज मुझे यह मुकाम पूज्य गुरु की प्रेरणा से ही मिला है। और परिवार में माता पिता का भी मुझे भरपूर सहयोग मिला है। वाणी इन्सां के पिता ने बताया कि वाणी इन्सां 16 सेकंड में एशिया महाद्वीप अंतर्गत आने वाले 48 देशों के नाम उनके फ्लैग (झंडे ) को देखकर बता सकती है।

इस उपलब्धि को पर वाणी बेहद खुश है। उनका कहना है कि वह अपने एमएसजी गुरु, मुर्शिद की प्रेरणा पर चलते हुए, भविष्य में भी ऐसे रिकॉर्ड बनाएगी। जब से उन्हें यह मुकाम मिला है, उन्हें फोन पर और आस पड़ोस से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। चहूँ ओर मासूम वाणी इन्सां के इस कार्य की भूरी- भूरी प्रशंसा हो रही है। Sonipat News

यह भी पढ़ें:– GJU: गुजवि ने किया विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here