देहरादून (एजेंसी)। Dehradun News: उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के छापेमार दस्ते ने एक राजधानी की पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक (एसआई)को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। निदेशक, विजिलेंस, वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी), विजिलेंस रचिता जुयाल ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला, देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। Dehradun News
जिसकी जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है। शिकायतकर्ता ने चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर उक्त जाँच से उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत माँगे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूंकि शिकायतकर्ता एवं उसके दोस्त रिश्वत नही देना चाहते थे, इसलिए विजिलेंस को सूचना दी। श्रीमती जुयाल ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर ट्रैप टीम ने प्रथम दृष्टया जांच में सही पाया। Dehradun News
इसके बाद आज शाम एसआई देवेश खुगशाल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निदेशक, विजिलेंस ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। Dehradun News
यह भी पढ़ें:– Career News: साउंड इंजीनियरिंग में बनाएं शानदार करियर