ग्रामीणों ने अलाव जलाकर शुरू की ठिठुरन से बचने की तैयारी

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar: ग्रामीणों ने अलाव जलाकर शुरू की ठिठुरन से बचने की तैयारी

मुजफ्फरनगर अनु सैनी । जिले में सर्दी ने दस्तक देते ही ठंड और कोहरे का असर तेजी से बढ़ गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गाँव विलायतनगर में शनिवार की सुबह भारी कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन बढ़ने लगी है, जिससे ग्रामीणों ने अलाव जलाकर खुद को गर्म रखना शुरू कर दिया है। गाँव की गलियों में फैले घने कोहरे के बीच लोग सुबह-सुबह समूह में बैठकर अलाव तापते दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि बीती दो–तीन दिनों से ठंड अचानक बढ़ गई है, जिससे सुबह और देर शाम निकलना मुश्किल हो गया है। कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिससे आवागमन पर भी असर पड़ रहा है।