खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सहारनपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ी विश्वजीत मलिक ने 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक के साथ ही उनका चयन रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। स्वर्ण पदक विजेता के लौटने पर विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व कोच रोहित दहिया तथा मोहित पंवार ने फूलमालाएँ पहनाकर खिलाड़ी का स्वागत किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– टैंक की सफाई कर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के दिए निर्देश