Vote Rights Yatra 2025: इन जिलों से गुजरेगी ‘वोट अधिकार यात्रा’, ”जनता सिखाएगी सबक”

Rahul Gandhi Bihar Yatra
Vote Rights Yatra 2025: इन जिलों से गुजरेगी 'वोट अधिकार यात्रा', ''जनता सिखाएगी सबक''

Vote Rights Yatra 2025: नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से प्रारंभ होगी और 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। Rahul Gandhi Bihar Yatra

कांग्रेस नेता के अनुसार, यह यात्रा वोट, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इसमें राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे। वेणुगोपाल ने लिखा कि “जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश रची है, उन्हें जनता जवाब देगी।”

यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल जनसभा से प्रारंभ होगी। यह गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिमी चंपारण होते हुए 30 अगस्त को आरा पहुंचेगी। इसके बाद 1 सितंबर को पटना में ‘मेगा वोटर अधिकार रैली’ आयोजित की जाएगी, जिसमें बिहार की जनता ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अपना संदेश देगी।

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा इस बात के लिए संघर्षरत रहेगी कि सत्ता आम जनता के हाथ में रहे और इसे किसी भी तरह से विभाजनकारी ताकतों या विशेष हित समूहों द्वारा छीना न जा सके।

इससे पहले राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “17 अगस्त से ‘वोट अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई शुरू कर रहे हैं। यह केवल चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।” Rahul Gandhi Bihar Yatra

Pooja Pal expulsion: सीएम योगी की तारीफ करना विधायक को पड़ा भारी, अखिलेश ने पार्टी से निकाला