वांछित गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, जेल रवाना

Kairana News
Kairana News: वांछित गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, जेल रवाना

विगत 27 सितंबर की रात्रि कस्बे के रामड़ा तिराहा मार्ग पर पुलिस व गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से फरार था आरोपी

  • पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहा 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी 12 दिन पूर्व कस्बे के रामड़ा तिराहा मार्ग पर हुई गौ-तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था।

एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार गौ-तस्करी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत बुधवार की देर शाम कस्बे के खन्द्रावली मार्ग पर स्थित अलीपुर पुलिया चौराहे पर कोतवाली पुलिस की गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहे बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी ईंख के खेत से फरार हो गया। आरोपी के दाएं पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल गौ-तस्कर को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। पकड़े गए गौ-तस्कर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता शाहिद निवासी मोहल्ला सुंदरनगर कस्बा कैराना बताया। Kairana News

जबकि अपने फरार साथी का नाम अबुजर बताया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया है। इस दौरान सीओ कैराना श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री आदि मौजूद रहे। वहीं, मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विगत 27 सितंबर की देर शाम कस्बे के रामड़ा तिराहे मार्ग पर गौ-तस्करी के आरोपियों के साथ में पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फरार आरोपी बुधवार देर शाम कैराना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ है, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब सरकार के साथ टाटा स्टील का 2,600 करोड़ का बड़ा निवेश, 2,500 युवाओं को मिलेगा रोजगार