तालाब में जलभराव के कारण गलियों में पसरा पानी

waterlogging in the pond sachkahoon

गांव बरौली के ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई समस्या समाधान की गुहार

नारायणगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बरौली के निवासियों ने गांव में स्थित एक तालाब में जलभराव के कारण गलियों में पानी भरने की शिकायत एसडीएम नारायणगढ़ को दी है। अपनी शिकायत में ग्रामिणों ने बताया कि हमारे गांव में आबादी देह में एक तालाब बना हुआ है, जिसमें लगभग पूरे गांव का पानी हमारे गांव के तालाब में ही आता है और अक्सर पानी जलभराव के कारण गलियों व सड़क पर पानी खड़ा रहता है। जिसके कारण कई घरों के अन्दर तक पानी घूस जाता है। जिसके बारे में कई बार प्रशासन से प्रार्थना की गई कि उक्त तालाब के जलभराव को सीमित किया जाए और इसकी निकासी का प्रबंध किया जाए।

जिसके लिए पहले उक्त तालाब में एक ट्यूबवैल लगाकर उस पर डीजल का इंजन रखकर रखकर पानी करीब एक किलोमीटर दूर बरसाती नाले में डालते थे जिसमें पंचायत के पास कोई आमदन का साधन न होने के कारण आपस में पैसा इक्टठा करके उस ट्यूबवैल को चलाते थे लेकिन उस एक ट्यूबवैल के इंजन से पानी की निकासी नहीं हो पाती थी। इसके लिए वहां पर एक पक्का नाला सीमेंटेंड या जमीन के अन्दर से मोटा पाइप लाईन लगाकर या इस पर बिजली का कनेक्शन लगाकर ही इस समस्यस का निपटारा हो सकता है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एसडीएम ने तहसीलदार नारायणगढ़ दिनेश ढिल्लों को मौका देखने को कहा। तहसीलदार ने मौके पर जाकर मुआयना किया और ग्रामिणों को शीघ्रतीशीघ्र समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here