खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल में साप्ताहिक एनएसएस शिविर का शुभारंभ अनुशासन, सेवा भावना एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सतप्रकाश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इसके उपरांत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के महत्व को व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सकारात्मक सोच है, जो विद्यार्थियों को समाज से जोड़ती है। उन्होंने एनएसएस के मूल मंत्र “मैं नहीं, आप” की व्याख्या करते हुए कहा कि इसका अर्थ है स्वयं से पहले समाज, परिवार और राष्ट्र के हित के बारे में सोचना। यही भावना एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करती है। ऐसे शिविर विद्यार्थियों में त्याग, सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं। सतप्रकाश दहिया ने कहा कि आज के समय में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य तीनों का संतुलन अत्यंत आवश्यक है। Kharkhoda News
योग के माध्यम से जहाँ शरीर एवं मन को स्वस्थ रखा जा सकता है, वहीं स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज को रोगमुक्त एवं जागरूक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या अभियान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे जीवन की आदत बनाना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे शिविर के दौरान प्राप्त अनुभवों को केवल विद्यालय तक सीमित न रखें, बल्कि अपने गांव, मोहल्ले एवं समाज में जाकर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, जल संरक्षण एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाएं।















