धंधा मंदा पड़ा तो सड़क पर मिले मोबाइल से चाऊमीन विक्रेता मांगने लगा रंगदारी

 30 लाख की रंगदारी मांगने वाला चाऊमीन विक्रेता अरेस्ट

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। एक हफ्ते पहले व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस कमिशनरेट गाजियाबाद की लिंक रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ट्रान्स हिंडन दीक्षा शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि कड़कड़ मॉडल निवासी राजेश राघव ने 1 फरवरी को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।

राजेश राघव के मुताबिक, अज्ञात नंबर से उन्हें 31 जनवरी की रात में कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर अपने 12 वर्षीय बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 4 दिन में 30 लाख रुपयों का इंतजाम कर ले।उन्होंने बताया कि
लिंक रोड थाना पुलिस ने इस मामले में कीश्वर कुमार नायक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह भी कड़कड़ मॉडल की सरस्वती कॉलोनी में ही रहता है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वो राजेश राघव के मकान में किराए पर रहता था और राजेश के साथ मिलकर काम भी करता था। अब वो कड़कड़ मॉडल में चाऊमीन का ठेला लगाता है। फिलहाल ये काम धंधा ठीक नहीं चल रहा था।बताया कि आरोपी कीश्वर कुमार नायक को पहले से जानकारी थी कि राजेश राघव के पास अच्छी-खासी रकम है। इसी दौरान आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिल गया, जो चालू हालत में था। आरोपी ने उसी मोबाइल से राजेश को फोन करके रंगदारी मांग ली और फिर मोबाइल व सिम को तोड़कर फेंक दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here