…जब आधी रात को कई जिलों के एसपी पर आया अनिल विज का फोन

बिलासपुर डीएसपी के रीडर, मुलाना के एएसआई सहित चार लोगों को सस्पेंड करने के आदेश

10 से ज्यादा मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के दिये आदेश

अम्बाला(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार फरियादियों की बढ़ती संख्या के कारण गत रविवार मध्य रात्रि के एक बजे तक चला। जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज ने देर रात कई जिलों के एसपी को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए फोन कर उठाया और कार्रवाई के सख्त दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक रही कि रविवार रात एक बजे तक पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक विज ने सुना। उन्होंने फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर डीएसपी के रीडर, मुलाना थाने के तैनात एएसआई सहित कुल चार लोगों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। इसके अलावा, उन्होंने कुल 10 से ज्यादा मामलों में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

जनता दरबार में विज के तेवर तलख थे और फरियादियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कई जिलों के एसपी को रात्रि में ही फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ह्यअनिल विज के होते जनता रोये यह मैं होने नहीं दूंगाह्ण। उन्होंने कई मामलों में एसपी को सख्त हिदायतें दी कि फरियादियों के वापस घर पहुंचने से पहले कार्रवाई के निर्देश दिए। रात्रि एक बजे तक चले दरबार में हजारों की संख्या में शिकायतें पहुंची जिस कारण शिकायतों का पूरा अंबार गृह मंत्री के टेबल पर लग गया।

रात्रि 9:00 बजे
फरियादी की शिकायत पर मंत्री विज ने एसपी सोनीपत को फटकार लगाई। गोहाना से फरियादी ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया जबकि महिला आयोग की रिपोर्ट भी इस मामले में आ चुकी है। इस पर खफा होते हुए मंत्री ने एसपी को मामला दर्ज करने में देरी की जांच करने एवं जांच में दोषी पाए जाने वाले को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

रात्रि 9:15 बजे
फरियादी की शिकायत पर गृह मंत्री विज ने एसपी कुरुक्षेत्र को फोन कर मामले की जांच करने और मामले में ढिलाई बरतने वाले स्टाफ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। फरियादी ने मंत्री विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति का पैर आरोपियों ने काट दिया था, शाहबाद थाना पुलिस ने केस तो दर्ज किया, मगर आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई।

देर रात्रि 10:45 बजे
गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को फोन कर फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी ने कहा कि धोखे से एक व्यक्ति ने उसे किराए पर मकान दिया और असली मकान मालिक ने उसका सामान फेंक दिया। इस मामले की शिकायत चार माह बाद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया जिस पर मंत्री विज ने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।

देर रात्रि 11:15
बजे गृह मंत्री ने एसपी करनाल को फोन कर फटकार लगाई। फरियादी ने अपनी फरियाद देते हुए कहा था कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने दो बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी थी कि जिससे महिला की मौत हो गई थी। आरोप था कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज होने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं की। मंत्री ने एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादी के घर पहुंचने से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
:::::::::::
मध्यरात्रि 12:05 बजे
गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी चरखी दादरी को फटकार लगाते हुए मामला दर्ज नहीं करने वाले पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी ने अपनी शिकायत में मंत्री विज को कहा था कि सड़क दुर्घटना मामले में आरोपियों की शिनाख्त होने के बावजूद अब तक न तो पुलिस ने केस दर्ज किया न ही आरोपियों को पकड़ा।
::::::::::::::::::::
मध्यरात्रि 12:15 बजे
गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी पलवल को फोन कर मारपीट व धमकी देने के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। फरियादी ने शिकायत देते हुए पुलिस कार्रवाई पर आरोप लगाए थे कि नामजद 15 आरोपियों में से दो-तीन लोगों को ही अब तक गिरफ्तार किया गया है और आरोपी उसे धमकियां दे रहे हैं।
::::::::::::::::::::
मध्यरात्रि 12:30 बजे
फरियादी की शिकायत पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी सरसा को फोन कर उठाया और कहा कि ‘‘मैं अनिल विज बोल रहा हूँ, आज मेरा जनता कैंप लगा हुआ है और मेरे सामने व्यक्ति शिकायत लेकर खड़ा है, मारपीट मामले में केस दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया’’। मंत्री विज ने एसपी को सख्त हिदायतें देते हुए इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिलासपुर डीएसपी रीडर सहित ये हुए सस्पेंड

गृह मंत्री अनिल विज ने देर रात जनता दरबार में मामले की सुनवाई करते हुए यमुनानगर जिला के बिलासपुर डीएसपी के रीडर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। फरियादी ने शिकायत देते हुए बताया कि बिलासपुर में जुलाई माह में दर्ज मामले में पुलिस ने अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जबकि डीएसपी का रीडर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है। इसी तरह, एक अन्य मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले मुलाना थाने के पूर्व में तैनात एएसआई को भी सस्पेंड करने के निर्देश मंत्री विज ने दिए। वहीं, इससे पहले दो अन्य स्टाफ को भी मंत्री ने शिकायत मिलने पर सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य शिकायतों को भी मंत्री ने सुना व कार्रवाई के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here