कूड़े के उठान नहीं हुआ तो महिलाओं ने लगाया जाम, डेढ़ घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लगी रही लंबी कतारें

Kaithal News
Kaithal News: जाम लगाकर सड़क पर बैठकर जाम लगाए बैठी महिलाएं

जाम की सूचना मिलते ही पहुंचे चौंकी प्रभारी और खुलवाया जाम

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: चंदाना रोड स्थित शक्ति नगर गांव में कूड़े का उठान न होने की समस्या को लेकर मंगलवार को गांव की महिलाओ ने चंदाना रोड पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और डेढ़ घंटे तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि गांव में पिछले कई दिनों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा, जिससे घरों के बाहर कचरे के ढेर लग गए हैं। इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना था कि सफाई की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही थी, और इस कारण पूरे गांव में गंदगी फैल चुकी थी। Kaithal News

महिलाओं ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद कचरे का उठान नहीं हो रहा। प्रशासन ने कचरा उठाने के लिए वाहन भी लगाए थे, लेकिन वे भी मौके पर नहीं पहुंचे। महिलाओं ने कई बार सरपंच से इस मुद्दे की शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद महिलाओं ने विरोध स्वरूप सड़क जाम करने का निर्णय लिया।

जाम लगा तो पहुंचे चौंकी प्रभारी | Kaithal News

जाम की सूचना मिलते ही अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि यदि समस्या लंबे समय से है, तो उन्हें जाम लगाने के बजाय पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए था। इसके बाद महिलाओं ने करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम खोल दिया।

जाम खुलवाने पहुंचे अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि जाम खुलवा दिया गया है। महिलाओं की ओर से किए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को समझाया गया और जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गौतस्करी के छह आरोपियों पर लगी गैंगस्टर, चार गिरफ्तार