विवाहिता को बेटे सहित किया बेघर, पति, सास-ससुर, ननद-ननदोई के खिलाफ मुकदमा
Dowry: हनुमानगढ़। ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में गाड़ी व उम्मीद के मुताबिक सोने के जेवरात न मिलने से नाराज होकर विवाहिता को शादी के कुछ समय बाद से ही शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग पूरी न हुई तो उन्होंने विवाहिता को मारपीट कर उसके पुत्र सहित बेघर कर दिया। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में विवाहिता के पति, सास, ससुर, ननद व ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार अल्का (32) पत्नी अनुज वर्मा हाल निवासी वार्ड 19, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका विवाह 26 जनवरी 2019 को अनुज वर्मा पुत्र नरेन्द्र वर्मा निवासी सेक्टर नम्बर 16-17, ईन्डस स्कूल, मकान नम्बर 419, हिसार, हरियाणा के साथ सम्पन हुआ था। विवाह के समय पीहर पक्ष ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया। शादी के बाद उसके पुत्र पार्थ (6) हुआ। कुछ समय बाद उसके पति अनुज, सास सरोज, ससुर नरेन्द्र पुत्र रतनलाल, ननद अल्का उर्फ बिन्दिया पत्नी राजकुमार निवासी सेक्टर नम्बर 14, हिसार व ननदोई राजकुमार पुत्र मानसिंह दहेज को लेकर तंग-परेशान करने लगे। Hanumangarh News
दहेज में और सोने के गहने तथा क्रेटा गाड़ी की मांग करने लगे। अल्का उर्फ बिन्दिया, सरोज, राजकुमार उससे कहने लगे कि उसके दादा डूंगर सोनी के पास बहुत सोना व सम्पति रावतसर में थी, जो रावतसर के नामी सुनारों में थे। उन्होंने तो रिश्ता सोना व सम्पति लेने के लिए किया है। तेरे पीहर वालों ने सोना बहुत कम दिया है। अपने सोनी समाज में सोना बहुत दिया जाता है। सभी पुरुषों के लिए सोने का एक-एक कड़ा तथा औरतों के लिए सोने की चूड़ियां दहेज में लाकर दो। उसके पति अनुज से कहने लगा कि वह सीनियर बैंक मैनेजर है। उसकी हैसियत अनुसार विवाह नहीं किया। उसे क्रेटा गाड़ी दहेज में लाकर दो।
तलाक करवाकर अनुज की दूसरी शादी करने की बात भी कहते
यह बात उसने अपने पिता व माता को बताई। उन्होंने उसके पति अनुज को समझाया कि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर विवाह किया है। वे दहेज की इतनी बडी मांग उनकी लड़की से न करें। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान करना जारी रखा। बीमार होने पर उसका इलाज नहीं करवाते। मोबाइल फोन तोड़ दिया। पीहर में माता-पिता से बात नहीं करने देते। कई बार पंचायती की लेकिन ससुराल पक्ष के लोग क्रेटा गाड़ी व सोने के गहनों की मांग करते रहे। तलाक करवाकर अनुज की दूसरी शादी करने की बात कहते। Hanumangarh News
मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने जून 2025 में पुत्र पार्थ सहित घर से निकाल दिया। स्त्रीधन भी नहीं दिया। 6 जुलाई 2025 को अनुज व सरोज उसके पीहर आए और उसके पुत्र पार्थ को जबरन साथ ले जाने लगे। लेकिन उसके पिता ने इन लोगों को समझाया और पंचायती की लेकिन इन्होंने उसे बसाने से मना कर दिया। यह लोग कई बार उसके पुत्र को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश कर चुके हैं। मुकदमे की जांच थाना प्रभारी ईश्वरानन्द कर रहे हैं।















