Rajasthan Road Accident: सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आया, मौत

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

गांव कोहला के नजदीक भारतमाला रोड पर हुआ हादसा

Rajasthan Road Accident: हनुमानगढ़। भारतमाला पर सड़क पार कर रहा चूरू जिले का निवासी ट्रक चालक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गम्भीर चोट लगने से ट्रक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मगन सिंह शेखावत (36) पुत्र सुगन सिंह राजूपत निवासी वार्ड 12, सिमसिया बिदावतान सिम्सिया पीएस राजलदेसर जिला चूरू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई छेलू सिंह ट्रक नम्बर आरजे 10 जीबी 2641 चलाता है। Hanumangarh News

मंगलवार की रात्रि को लगभग 10.30 बजे उसका भाई छेलू सिंह अपना ट्रक लेकर गांव कोहला के पास स्थित पुलिया के ऊपर भारतमाला रोड पर पहुंचा। छेलू सिंह अपना ट्रक गांव कोहला के प्लाट में खड़ा कर भारतमाला रोड को पैदल पार कर रहा था। तभी सड़क से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई छेलू सिंह के टक्कर मार दी। इससे चोटें लगने से उसके भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस की ओर से सूचना देने पर वह राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोहर सिंह को सौंपी। Hanumangarh News