पति ने दोनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Gold Theft: हनुमानगढ़। एक युवक ने अपनी पत्नी व पत्नी के पुरुष मित्र पर रात्रि के समय घर से नकदी व जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए टिब्बी पुलिस थाना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। खास बात यह कि इससे पहले भी परिवादी की पत्नी उक्त व्यक्ति के साथ घर से चली गई थी। वह तब भी नकदी व जेवरात चोरी कर साथ ले गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी है। Hanumangarh News
कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में राकेश सिंह (30) पुत्र गुरदीप सिंह रायसिख निवासी गुडिया तहसील टिब्बी ने बताया कि चार मई को रात्रि को वह व उसकी पत्नी सरोज रानी घर पर सो रहे थे। रात्रि लगभग करीब 12 बजे के करीब उसकी आंख खुली तो देखा कि उसकी पत्नी गायब थी। उसने आस-पास देखा, कहीं नहीं मिली। घर में अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे संदूक का ढक्कन खुला हुआ था। कपड़े बिखरे हुए थे। चोरी की आशंका होने पर शोर मचाया तो उसके नाना मलकीत सिंह व चाचा सुरजीत सिंह मौके पर आ गए। उनके सामने संदूक की तलाशी लेने पर पता चला कि जमीन ठेके पर लेने के लिए रखे हुए लगभग डेढ़ लाख रुपए, 3 तौला सोना व 10 तौला चांदी के जेवरात गायब थे।
अंदेशा है कि उसकी पत्नी ने रुपए व जेवरात चोरी कर लिए
राकेश सिंह के अनुसार उसे अंदेशा है कि उसकी पत्नी ने रुपए व जेवरात चोरी कर लिए। क्योंकि पहले भी 26 मार्च को उसकी पत्नी सरोज रानी को राजपाल उर्फ राजू पूत्र छीणा सिंह रायसिख निवासी सजराना जिला फाजिल्का, पंजाब बहला- फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उस समय सरोज रानी 30 हजार रुपए, एक तौला सोना व 5 तौला चांदी के जेवरात चोरी कर ले गई थी। तब सरोज रानी ने वापस आने पर खुद स्वीकार किया था कि वह उक्त सामान चोरी कर ले गई है। पंचायत की ओर से सरोज रानी के साथ समझाइश करने पर उसने गलती स्वीकार कर घर बसाना स्वीकार किया।
इस पर उसने सरोज रानी पर विश्वास करते हुए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई। लेकिन अब सरोज रानी ने पुन: राजपाल उर्फ राजू के साथ मिलकर उसके घर से चोरी करने व उसके घर बसने का षड्यंत्र रचा और उसके घर रखे रुपए व जेवरात राजपाल उर्फ राजू के सहयोग से चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बशीर चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल सुखचैन सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
आधा दर्जन स्थानों पर लीकेज, अमूल्य नीर की हो रही बर्बादी