घरेलू कलह में पत्नी की हत्या

Bangalore
Bangalore कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के बाद दो और हत्याएं

औरैया (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश में औरैया शहर के कखावतू स्थित कांशीराम कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और शव बाथरूम में फेंक कर फरार हो गया।

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कखावतू स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी संतोष बाबू ने अपनी बेटी सरिता की शादी 2012 में फतेहाबाद निवासी सरमन से की थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों में विवाद रहने लगा। जिस पर सरिता मायके आ गयी और मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करने लगी। इसके बाद भी पति सरमन अक्सर आता था और कुछ दिन रुककर चला जाता था।

उन्होने बताया कि होली पर वह बीते सप्ताह आया था। गुरुवार रात्रि सरमन व सरिता में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो सरमन ने सरिता के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। शव टॉयलेट में फेंककर वह फरार हो गया। देर रात कॉलोनी की ही एक महिला गेट खुला देख अंदर गयी और शव देख शोर मचाया। सूचना पर एसपी चारु निगम व कोतवाली फोर्स पहुँच गई और घटना की जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं। गला दबाकर हत्या होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम में स्प्ष्ट हो जाएगा। पूछताछ में पता लगा है कि पति पत्नी में पूर्व में भी झगड़ा चल रहा था लेकिन अभी स्थिति सामान्य थी। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here