पत्नी की हत्या, पति की हालत गंभीर
हमीरपुर। जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली गाँव में शुक्रवार प्रातः एक महिला का रक्तरंजित शव उसके ही घर में मिला, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। इस भीषण घटना से सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घायल पति को प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड टीम ने मौके पर पहुँचकर जाँच प्रारंभ कर दी है। Hamirpur News
पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि यह वारदात 22 और 23 मई की मध्य रात्रि की है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, तो देखा गया कि 26 वर्षीय गीता देवी के सिर पर लोहे की किसी भारी वस्तु से वार किया गया था, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं उनके पति अनिल राजपूत को सिर में गंभीर चोट लगी थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपत्ति की तीन वर्षीय पुत्री भी घटना के समय घर में ही थी। ऐसा अनुमान है कि माता-पिता पर हमला उसी के सामने हुआ, और वह चीख-चीखकर रोती रही। Hamirpur Murder
हत्या या रंजिश? पुलिस कर रही है गहराई से जाँच | Hamirpur News
घटना को लेकर चोरी, आपसी रंजिश या पारिवारिक विवाद की आशंकाएँ जताई जा रही हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हमलावर घर में किस मार्ग से घुसे, क्या वे परिचित थे या चोरी-छिपे अंदर आए।डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं। परिवारजनों से पूछताछ जारी है और प्रत्येक पहलू पर सूक्ष्मता से विवेचना की जा रही है। घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। लोग इस निर्मम हत्याकांड से आहत और भयभीत हैं। सभी की निगाहें पुलिस की जाँच और शीघ्र कार्यवाही पर टिकी हुई हैं। Hamirpur News
Pakistan Army: पाकिस्तानी सेना एक बार फिर बेनकाब!