त्यौहारी सीजन व ठंड को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Bhiwani News
Bhiwani News: स्वास्थ्य संबंधी ऐतिहाति बरतने की जानकारी देते सीएमओ रघुबीर शांडिल्य। छाया: नितिन।

चमकीली व रंग-बिरंगी मिठाईयों के सेवन से है लीवर, किडनी संबंधी रोग होने का खतरा: सीएमओ

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: त्यौहारी सीजन के साथ ही बदलते हुए मौसम व तापमान में गिरावट के चलते ठंडक का एहसास होने लगा है। जिसके चलते बदलते मौसम से संबंधित बीमारियों तथा त्यौहारों के मौसम में रंग-बिरंगी व चमकीली मिठाईयों के बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गाईडलाईन जारी कर आमजन को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बदलते हुए मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे तथा बेवजह एंटीबाईटिक का सेवन ना करें। रंग-बिरंगी मिठाईयों की बजाए घर में बने पकवानों का खाने में प्रयोग करें। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि अबकी बार बरसात का सीजन लंबा चला है। ऐसे में वैक्टर वार्म डीजिज होने का खतरा होता है। Bhiwani News

लोगों को चाहिए कि वे सात दिन से अधिक पानी खड़ा ना होने दे तथा सुबह-शाम के समय अपने शरीर पर फुल बाजू कपड़े रखे, ताकि मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकें। उन्होंने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते ठंड बढ़ती है। इससे रेस्टपेरेट्री से संबंधित बीमारियों में बढ़ोत्तरी होगी, जैसे अस्थमा, निमुनिया, एंगफ्लंजा व अन्य सांस संबंधी बीमारियों में बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में लोग खासते व छींकते समय कफ एटीकेट्स का ध्यान रखे तथा एंटी बाईटिक के प्रयोग से बचते हुए हाई प्रोटीन डाईट ले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी गाईड लाईन में यह भी कहा कि त्यौहारी सीजन में रंग-बिरंगी व चमकीली मिठाईयों के खाने से आम लोगों को बचना चाहिए।

इस प्रकार की मिठाईयों को बनाते समय कलरिंग एजेंट का प्रयोग किया जाता है। इनके खाने से लीवर व किडनी संबंधी बीमारियां हो सकती है। ऐसे में घर में बने हुए पकवानों को अधिक महत्व दिए जाने की आवश्यकता है, ताकि बीमारियों से बचा जा सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बदलते मौसम से संबंधित बीमारियों को लेकर पूर्णतया अलर्ट है। इसके साथ ही आमजन को स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि दवाईयों का प्रयोग ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब सरकार के साथ टाटा स्टील का 2,600 करोड़ का बड़ा निवेश, 2,500 युवाओं को मिलेगा रोजगार