Aashiyana Campaign: पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से गरीब परिवार की उम्मीद बनी संगत!

Rohtak News

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पूूज्य गुरु संत डॉ. गुुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए किलोई ब्लॉक की साध संगत एक गरीब परिवार के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आई है। साध संगत को पता लगा कि गांव पाकस्मा में रहने वाले एक गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और परिवार के पास रहने के लिए छत तक नहींं है। साध संंगत ने बिना देरी किए मिलकर गरीब परिवार के लिए घर बनाने का कार्र्य शुरू कर दिया है, जिसका जल्द ही निर्माण पूरा हो जााएगा। Rohtak News

बीमारी से राकेश की आर्थिक स्थिति हुई कमजोर, मददगार बने डेरा प्रेमी

पाकस्मा निवासी राकेश ने बताया कि वह लंबे समय से गंंभीर बीमारी से ग्रस्त है। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हैै। अब डेरा सच्चा सौैदा की साध संगत उसके परिवार के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर सामने आई है, जोकि उसके परिवार के लिए मकान बना रही है। Rohtak News

पूज्य गुरु जी से मिली प्रेरणा | Rohtak News

किलोर्ई ब्लाक की साध संगत ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने मानवता भलाई के कार्याें में मिसाल पेश की है और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाएं हमेशा मनुष्य को अच्छे कर्म व दूसरों की सहायता करने के लिए प्रेरित करती है। Rohtak News

Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ यात्रा को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here