पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Haryana: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश की सभी बहनों को एक विशेष सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा घोषित इस योजना के तहत रक्षाबंधन पर सभी महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इस पहल के लिए जिला परिषद चैयरमेन कँवलजीत कौर ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री का प्रदेश की समस्त बहनों की ओर से आभार व्यक्त किया। Haryana
उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल बहनों के मान-सम्मान को बढ़ाता है, बल्कि सरकार की संवेदनशील और जनहितकारी सोच को भी दर्शाता है। यह निर्णय हरियाणा सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और रक्षाबंधन जैसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व को और भी खास बना देता है। Haryana
यह भी पढ़ें:– नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की हत्या