सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम बना महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायक मंच
Women power showcased: हनुमानगढ़। गांव सरदारपुरा खालसा में वैलनेस विंग्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम रखा। यह कार्यक्रम फाउंडेशन का पहला प्रयास था, जिसमें ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत विकास से जोड़ते हुए उन्हें उनके अधिकारों और क्षमताओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों जैसे गेम्स, ड्रेस प्रतियोगिता, वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हिस्सा लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि आत्मविश्वास में भी वृद्धि की। Hanumangarh News
विजेताओं को फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष सरोजी पलथानिया, भालाराम मोठसरा, आईना सुथार तथा प्रधानाचार्य मदन शर्मा मौजूद रहे। अतिथियों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज की जड़ों तक परिवर्तन की लहर पहुंचती है। इस मौके पर वैलनेस विंग्स फाउंडेशन निदेशक नित्या चौधरी और सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल कार्यक्रम आयोजित करना नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूत करना है।
उन्हें गर्व है कि इस पहल के माध्यम से महिलाओं में आत्मबल और जागरूकता का संचार हुआ है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जब महिलाओं को उनके अधिकारों और योग्यताओं का ज्ञान होता है, तब वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने बताया कि संस्था महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। Hanumangarh News
Schools closed: राजस्थान में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, थमी ट्रैफिक की भी रफ़्तार