हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: पंचायती राज में महिलाओं की भागीदारी से गांवों में बहेगा विकास का नया दौर – कृष्ण कुमार बेदी

Narwana News
Narwana News: कार्यक्रम दौरान मंच पर उपस्थित मंत्री कृष्ण बेदी और गांव सरपंच अनीता रानी

जुलहेड़ा गांव में 1.20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में शिक्षित महिलाओं को शामिल कर महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा दी है। इससे समाज में नई जागरूकता आई है और विकास की गति को नया आयाम मिला है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज शिक्षा, खेल, प्रशासनिक सेवाओं और समाज कल्याण के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं, जो कि राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है। Narwana News

कैबिनेट मंत्री रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव जुलहेड़ा में एक भव्य जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई सभी 15 मांगों को भी तुरंत स्वीकृति प्रदान की।मंत्री बेदी ने कहा गांव जुलहेड़ा ही नहीं, पूरे नरवाना क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाया जाएगा। कोई भी कार्य पक्षपात या भेदभाव के आधार पर नहीं होगा। पूरे इलाके को एक परिवार मानकर विकास योजनाएं लागू की जाएंगी और धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। Narwana News

ग्रामीणों ने मंत्री का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं और आतिशबाज़ी से गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में गांव के मौजिज व्यक्तियों ने पगड़ी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर बलदेव वाल्मीकि, सत्यवान शर्मा,राजेंद्र मल्लू, रंगी राम नैन, तलविंद्र रसीदें, अमित धरोदी, अमित ढाकल, महिला सरपंच जुलहेड़ा अनिता रानी नैन, सरपंच प्रतिनिधि अमरीक नैन, कुलदीप सरपंच दबलैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इन मागों की दी स्वीकृति | Narwana News

  • 25 लाख रुपये गांव की सामान्य चौपाल के निर्माण के लिए
  • 30 लाख रुपये फिरनी और गंदे पानी की निकासी के प्रबंध हेतु
  • 5 लाख रुपये वाल्मीकि दरवाजा निर्माण के लिए
  • 18 लाख रुपये सौ-सौ गज प्लॉट वाली कॉलोनी में गलियों के निर्माण हेतु
  • 20 लाख रुपये स्कूल में शेड निर्माण के लिए
  • 18 लाख रुपये स्टेडियम की चारदीवारी निर्माण हेतु

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन, ई-लाइब्रेरी, स्कूलों व पार्कों में ओपन जिम, स्वास्थ्य केंद्र या आयुष अस्पताल, स्वर्ग द्वार, पशु अस्पताल के पुनर्निर्माण जैसे अनेक विकास कार्यों के लिए संबंधित विभागों को तुरंत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना