
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से बदल रहा पिहोवा का चेहरा, ₹123 करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पिहोवा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी पं. जय भगवान शर्मा (डी.डी. शर्मा) ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि आज पिहोवा हलका विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के समन्वय से यहाँ हर वर्ग को लाभ पहुँचाने वाले कार्य हो रहे हैं। डी.डी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में₹123 करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्य स्वीकृत और प्रगति पर हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। Pehowa News
इन योजनाओं ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नगर निकाय, स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाया है। खेल और युवा सशक्तिकरण में नया अध्याय वर्षों पुरानी माँग को पूरा करते हुए ₹32 करोड़ की लागत से आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है, जो युवाओं के लिए खेल और फिटनेस का नया केंद्र बनेगा। साथ ही, गाँव-गाँव में व्यायामशालाएँ (जिम) स्थापित की जा रही हैं ताकि युवा स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। शिक्षा में सुधार और नई पहलें शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल अपग्रेडेशन योजनाओं के तहत आधुनिक कक्षाओं और संसाधनों का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विकास रैली के दौरान विद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए विशेष ₹5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। Pehowa News
शर्मा ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नायाब सैनी जी की शिक्षा के प्रति दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। सड़क, स्वच्छता और शहरी विकास में तेज़ रफ्तार पिहोवा–पटियाला और पिहोवा–कुरुक्षेत्र रोड के विकास से व्यापार, पर्यटन और आवागमन को नई गति मिली है। नगर पालिका क्षेत्र में ₹9.32 करोड़ की लागत से गलियों, नालियों, सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्क और सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, जिला योजना 2025–26 के तहत ₹73.08 करोड़, महिला चौपाल और SCSP योजना से ₹31.44 करोड़, HRDF योजना से ₹1.33 करोड़, और HSAMB (मार्केटिंग बोर्ड/लिंक रोड) के तहत ₹7.98 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए हैं। पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ₹10 करोड़ की योजनाओं में से लगभग ₹8 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं।
मुख्यमंत्री विकास रैली से मिली अनेक सौगातें l शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायाब सैनी की पिहोवा यात्रा के दौरान हुई विकास रैली में क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ हुईं
इस्माईलाबाद में ₹65 लाख से गली और सड़क निर्माण, नगर पालिका क्षेत्र में ₹99 लाख से अधिक के कार्य, जिला योजना में ₹2.5 करोड़ की मंजूरी, डी-प्लान के तहत ₹3 करोड़ के विकास कार्य और मुख्यमंत्री द्वारा अतिरिक्त ₹5 करोड़ की राशि शामिल हैं।
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव-गाँव तक | Pehowa News
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाएँ—जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल मिशन, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, आयुष्मान भारत योजना—से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बड़ा परिवर्तन आया है। इन योजनाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, खेल नर्सरी योजना, और महिला सुरक्षा मिशन जैसी पहलें समाज के हर तबके को सशक्त बना रही हैं। जनता के विकास हेतु समर्पण पं. जय भगवन शर्मा ने कहा की मैं क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि मेरा हर प्रयास पिहोवा को विकास की नई राह पर अग्रसर करने का है।
मुख्यमंत्री नायाब सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा लक्ष्य हर गाँव और हर व्यक्ति तक विकास पहुँचाना है। मेरा वचन है कि जनता की सेवा और क्षेत्र के उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा।” अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री नायाब सैनी का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने पिहोवा हलके को विकास की प्राथमिक सूची में रखकर इतनी बड़ी सौगातें दी हैं। शर्मा ने कहा की पिहोवा हलके में तेज़ी से हो रहे इन विकास कार्यों ने क्षेत्र की दिशा और दशा दोनों को बदल दिया है। जनता में यह विश्वास बढ़ा है कि सरकार की योजनाएँ केवल काग़ज़ों पर नहीं, ज़मीन पर भी उतर रही हैं। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– Air India: एयर इंडिया की मुंबई-नेवार्क उड़ान बीच रास्ते से वापस लौटी!