कल्पना चावला स्कूल में किया गया धूम्रपान के प्रति जागरुक

Kharkhoda News
कल्पना चावला स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकगण

खरखौदा, (सच कहूं/हेमंत कुमार)। 31 मई अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के मौके पर कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के तीनों सदनों में सत्यम, शिवम, सुंदरम के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रत्येक प्रतिभागी ने बड़े सुंदर शब्दों में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इसमें विद्यार्थियों ने भाषण के जरिए बताया कि तंबाकू का सेवन हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है, बताया कि डब्ल्यू.एच. ओ. की रिपोर्ट के अनुसार 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होती है। किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा सेवन जानलेवा होता है।

यह भी पढ़ें:– तंबाकू रोकथाम के लिए प्रचार की कमी

प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर सुंदरम सदन से सुमेरा पुत्री श्री खालिद, छात्रों में सुंदरम सदन से मोहित पुत्र श्री सुरेंद्र, द्वितीय स्थान पर सुंदरम सदन से खुशी पुत्री श्री प्रदीप, छात्रों में द्वितीय स्थान पर सुंदरम सदन से ही लक्षित पुत्र श्री मनीष कुमार तथा तृतीय स्थान पर छात्राओं में सत्यम सदन से मोहिनी पुत्री श्री महेश तथा वहीं दूसरी तरफ छात्रों में गौरव पुत्र श्री प्रदीप कुमार शिवम सदन से तृतीय स्थान पर रहा।

इस अवसर पर निदेशक महोदय व प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथों में होता है। युवा पीढ़ी देश की रीड के समान होती है। वह समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखती है। अत: उनके द्वारा सभी बच्चों को भविष्य में तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here