हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त कर यशिका ने बढ़ाया नरवाना का मान

Narwana
Narwana हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त कर यशिका ने बढ़ाया नरवाना का मान

नरवाना (राहुल) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में नरवाना के एस.डी. कन्या महाविद्यालय की छात्रा यशिका ने 495 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यशिका की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। यशिका ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन में भी रुचि रखती है। उसने प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा विद्यालय के स्टाफ को दिया।

उसका सपना है कि वह भविष्य में एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने।परिणाम की घोषणा होते ही विद्यालय में खुशी का माहौल बन गया। छात्राओं और शिक्षकों ने नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की। स्कूल की प्रधानाचार्या नीना गुप्ता ने कहा कि यशिका की मेहनत और समर्पण से आज पूरे विद्यालय का सिर गर्व से ऊँचा हुआ है। यशिका के पिता सूरज ने कहा, “मुझे अपनी बेटी पर नाज है। हमें भरोसा था कि वह जिले में अव्वल आएगी, लेकिन जब उसने हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरी दो बेटियाँ और एक बेटा हैं, और तीनों ही पढ़ाई में अव्वल हैं।” यशिका ने समाज को यह संदेश दिया है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। वह उन माता-पिता के लिए प्रेरणा है जो बेटियों को बोझ समझते हैं।