श्रमिको को 125 दिन रोजगार मिलेगा वीबी-जी रामजी योजना के तहत – योगेंद्र उपाध्याय

Firozabad News
Firozabad News: श्रमिको को 125 दिन रोजगार मिलेगा वीबी-जी रामजी योजना के तहत - योगेंद्र उपाध्याय

जेएस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को आगरा विश्वविद्यालय से किया गया है संबद्ध – उच्च शिक्षा मंत्री

  • जी राम जी योजना से ग्रामीण लोगों को मिलने जा रहा है काफी लाभ – प्रभारी मंत्री

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा सर्किट हाउस पर आयोजित विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) क़ानून – 2025 (विकसित भारत जी राम जी) जनजागरण अभियान को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) क़ानून के अंतर्गत जी राम जी क़ानून के माध्यम से पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी व्यवस्था स्थापित कर विकसित गाँव विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया गया है। आज विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबी-जी रामजी) के निमित्त मुझे कहते हुए गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य हो रहा है। श्रमिको को 125 दिन रोजगार की गारंटी तो वीबी-जी रामजी योजना के तहत है।

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मनरेगा में मैन्युअल और आशिक निगरानी थी, जिस कारण शुचिता और पारदर्शिता का अभाव था जबकि बीवी जी राम जी में एआई, रियल टाइम डैशबोर्ड और सोशल ऑडिट के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था है जो कि एक पारदर्शी है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हर यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में नहीं लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जेएस यूनिवर्सिटी की मान्यता को प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है । इससे जुड़े छात्र छात्राओं को डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से संबद्ध किया गया है । अब यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को डॉ बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से मार्कशीट और प्रमाण पत्र मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री बांटने वाली किसी भी यूनिवर्सिटी को किसी में दिशा में प्रदेश सरकार चलने नहीं देगी। Firozabad News

वार्ता में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज, मनीष असीजा विधायक, उदय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, अतुल प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक , सतीश दिवाकर महानगर अध्यक्ष भाजपा, देशराज सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, ब्रजेश कश्यप जिलाध्यक्ष सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी, श्रीनिवास निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, हरिओम यादव पूर्व विधायक, सुशील चक, शिवशंकर शर्मा, आकाश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, जसराना के पूर्व चेयरमैन अवनीश गुप्ता थे। Firozabad News