मंडी में अनाज चोरी करता युवक धुना, गिरफ्तार

Abohar

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। स्थानीय अनाज मंडी में हर रोज चोरों द्वारा गेंहू चुराए जाने का मामला सामने आता है। जिसके बारे कई बार प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है। इसी के चलते बीती रात फिर से मंडी में काम कर रहे मजदूरों ने गेंहू चुरा रहे एक युवक को काबू किया, जिसे छित्तर परेड के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यहां की फर्म सतनाम राम राजीव कुमार के संचालक रंजीव रहेजा ने बताया कि उनकी फर्म के बाहर गेहूं पड़ी थी।

बीती रात यहां पर काम कर रहे मजदूरो ने यहां से गेंहू चुराते हुए एक युवक को काबू कर इसकी सूचना उन्हें दी। जब उन्होेेंने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक से पूछताछ की तो नशे की हालत में युवक ने बताया कि वह दो गट्टे यहां से और 3 गट्टे अन्य जगह से चुराकर ले गया है और उसको आगे बेच दिया है। दुकानदारों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत मे ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here