Indian Cricket News: ‘करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी आपकी सफलता, आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

Indian Cricket News
Indian Cricket News: 'करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी आपकी सफलता, आप पर गर्व है', प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

Women’s World Cup, IND-W vs SA-W Final: नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि महिला खिलाड़ियों की यह उपलब्धि राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है तथा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। Indian Cricket News

उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भारत की इस ऐतिहासिक जीत से की। उन्होंने कहा, “आज भले ही यह मंच विज्ञान से जुड़ा है, लेकिन उससे पहले मैं क्रिकेट की इस शानदार उपलब्धि का ज़िक्र करना चाहूँगा। पूरे देश में खुशी की लहर है। हमारी महिला टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर कमाल कर दिखाया है। देश को उन पर पूरा गर्व है। यह विजय करोड़ों युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगी।”

सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने दी बधाई | Indian Cricket News

महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भी टीम को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम ने असाधारण आत्मविश्वास, कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अदम्य जज़्बा दिखाया और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि यह सफलता भावी खिलाड़ियों को खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत कर दी है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उपलब्धि पर भी PM का संदेश | Indian Cricket News

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो की हालिया सफलता का भी उल्लेख किया। रविवार को भारत की अब तक की सबसे भारी संचार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है।”