हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य पंजाब अमृतपाल के पर...

    अमृतपाल के परिजनों ने किया बड़ा दावा, अमृतपाल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

    Amritpal-Singh

    पुलिस अमृतपाल के पीछे, चाचा और ड्राईवर का आत्मसमर्पण, परिजनों का दावा अमृतपाल गिरफ्तार

    चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख, खालिस्तान समर्थक और अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह और अनेक साथियों के गत शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान बच निकलने के बाद इन्हें पकड़ने के लिये बड़े पैमान पर शुरू किया गया राज्यव्यापी अभियान सोमवार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अमृतपाल के चालक हरप्रीत सिंह और चाचा हरजीत सिंह ने आज जालंधर में आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि इन्हें भी असम भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

    वहीं इस तरह की सूचनाएं हैं कि अमृतपाल, उसके चाचा तथा चालक के खिलाफ सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अमृतपाल को पकड़ने में आज शाम तक सफलता मिल सकती है। इस बीच, राज्य सरकार ने माहौल बिगड़ने की आशंका जनहित में राज्य में मोबाईल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं पर पाबंदी अब 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी है। अलबत्ता बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को इन पाबंदियों से मुक्त रखा गया है।

    क्या है मामला

    वहीं अमृतपाल के परिजनों का दावा है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है और अवैध रूप से हिरासत में रखे हुये है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने को गैर कानूनी काम नहीं किया है। वह युवाओं को अमृतपान करा कर धर्म के साथ जोड़ने और इसका प्रचार करने के लिये काम कर रहा है। इस बीच, बठिंडा निवासी और वारिस पंजाब दे संगठन के कानूनी सलाहकार होने का दावा करने वाले इमरान सिंह ने यहां पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में रविवार को याचिका दाखिल कर कहा है कि अमृतपाल को गत 18 मार्च को ही गिरफ्तार कर पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर रखे हुये है। उसके मुवकिल की जान को खतरा है तथा उसे सुरक्षित छोड़ने के निर्देश जारी जाएं। इस पर सुनवाई करते हुये न्यायालय ने राज्य सरकार और अन्य सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी किये हैं।

    अमृतपाल और उसके साथियों पर गत रविवार को तीन और मामले दर्ज किये गये। पहला मामला उसकी गाड़ी से बरामद अवैध हथियारों की बरामदगी, दूसरा मामला जालंधर में अवरोधक तोड़ने तथा पुलिस से हिंसक झड़प को लेकर तथा तीसरा मामला तीसरा मामला अमृतसर में गिरफ्तार सात साथियों से बरामद हथियारों को लेकर दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को अमृतपाल की गाड़ी से .315 बोर की एक रायफल, तलवार, वॉकी टॉकी और 57 कारतूस बरामद किये थे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here