मेले हमारी संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के धरोहर, एम एल सी श्री चंद्र शर्मा

Aurangabad News
नागेश्वर मंदिर पर कांवड़ मेले का किया शुभारंभ

नागेश्वर मंदिर पर कांवड़ मेले का किया शुभारंभ | Aurangabad News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। स्नातक एम एल सी श्री चंद्र शर्मा ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत की धरोहर हैं। आपसी भाईचारा सद्भाव और हर्षोल्लास पूर्वक मेला आयोजन को सफल बनायें। शर्मा गुरुवार की देर शाम प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित कावंड मेले का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। Aurangabad News

उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने अपनी तमाम योजनाएं जरुरतमंदों और समाज के सबसे कमजोर तबके के उत्थान को ध्यान में रखते हुए बनाईं और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया। उन्होंने मेला आयोजकों और नगर पंचायत अधिकारियों का आवाहन किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का भी मेला स्थल पर प्रयास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोगों से मेलजोल बढाने और आपसी भाईचारा सद्भाव कायम रखने का भी आग्रह किया। Bulandshahr News

इससे पूर्व मेला स्थल पहुंचे गणमान्य अतिथियों का आयोजकों ने माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट कर भावभीना स्वागत सत्कार किया। मुख्य अतिथि श्री चंद्र शर्मा ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा विश्व शांति की कामना महादेव से की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि श्री चंद्र शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सलमा कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी,अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह,एस एस आई मनेन्द्र कुमार, कसबा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दीनू, हेमंत गुप्ता नितिन सिंघल , अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, वेदप्रकाश गर्ग बलबीर शर्मा, मंगलसेन शर्मा, टीटू सर्राफ रामदास सैनी सचिन वर्मा कविश अग्रवाल ग्राम प्रधान जडौली डॉ अजीत सिंह, पप्पू सिंह,पवन लोधी,मोहक बंसल जीता सिंह ठेकेदार, पंकज सिंह मेला ठेकेदार, दीपक ठाकुर पीतम सिंह ग्रीस कुमार मणि प्रताप सिंह चौहान कृष्ण भारद्वाज, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच संचालन हेमंत गुप्ता ने किया। मेला लगभग एक माह चलेगा। मेले में बच्चों और बड़ों की रुचि को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के झूले, मंनोरंजन के साधन खाने पीने के स्टाल आदि लगाये गये हैं। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:– घग्गर का कहर! कमजोर बांधों पर डटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार