पंजाब: व्यापारी हत्याकांड में घायल कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की मौत

  • नकोदर में शूटरों की गोली लगी थी मनदीप को
  • कांस्टेबल के परिवार को मिलेंगे 2 करोड़ रुपए, सीएम ने किया ट्वीट, जताया दु

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जालंधर के शहर नकोदर में कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला हत्याकांड के दौरान उनकी सुरक्षा करते हुए घायल हुए कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की भी मौत हो गई है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की मौत पर शोक जताया। सीएम ने परिवार को सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और इंश्योरेंस राशि के भी 1 करोड़ कुल (2 करोड़) रुपए दिए जाने की घोषणा की है। वहीं, जालंधर देहात पुलिस कातिलों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। पुलिस को वारदात के दौरान की एक सीसीटीवी वीडियो भी हाथ लगी है। वारदात में नकोदर के आदर्श नगर में रहने वाले दो बेटियों के पिता एवं व्यापारी टिम्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:– पंप संचालक पिता-पुत्र ने बहादुरी से किया मुकाबला, दुम दबाकर भागे लुटेरे

बता दें कि गैंगस्टरों ने बीती 7 दिसंबर की रात थाना सिटी नकोदर के समीप कपड़ा व्यापारी भूपिंदर उर्फ टिम्मी चावला की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए गनमैन कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। मनदीप के क्रॉस फायर से एक शूटर को भी गोली लगी थी। दरअसल, गैंगस्टर रिंदा के नाम से टिम्मी चावला से 30 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। कपड़ा व्यापारी टिम्मी से 1 नवंबर को पाक में बैठे आतंकी रिंदा ने इंटरनेट कॉल कर 30 लाख फिरौती मांगी थी। इसकी शिकायत पर टिम्मी की सुरक्षा के लिए गनमैन लगाया गया था। टिम्मी से मांगी गई फिरौती की आॅडियो कॉल भी वायरल हुई है। पुलिस को शिकायत और सुरक्षाकर्मी दिए जाने के बावजूद गैंगस्टरों ने फोन कर धमकी दी थी कि अब तो 30 लाख रुपए भी लेने हैं और गोली भी मारनी है।

वारदात के बाद से पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। क्योंकि टिम्मी द्वारा करीब 37 दिन पहले जान को खतरे की शिकायत और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बावजूद गैंगस्टर धमका कर वारदात को अंजाम दे गए। लेकिन राज्य की पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं कर सकी। यहां तक कि हत्यारे वारदात को अंजाम देकर आसानी से बच निकले। पुलिस को मौके से गोलियों के 12 खोल मिले हैं। इनमें से 4 गोलियां टिम्मी को लगी और करीब 5 गोलियां कॉन्स्टेबल मनदीप को लगी पता लगी हैं।

सीएम मान ने किया ट्वीट

पंजाब सरकार ने मारे गए कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। मान ने ट्वीट किया कि ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कांस्टेबल मनदीप सिंह को सलाम। पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। एचडीएफसी बैंक द्वारा 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा भुगतान किया जाएगा। वहीं डीजीपी गौरव यादव ने भी मनदीप सिंह की मौत पर दुख जताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here