Hacked: पंजाबी सिंगर रायकोटी और कलाकार परमिंद्र गिल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

Hacked
पंजाबी सिंगर रायकोटी और कलाकार परमिंद्र गिल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

Hacked: दोनों ने शिकायत कर हैकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना जिला के साथ संबंधित पंजाबी सिंगर हैप्पी रायकोटी और बरनाला निवासी पंजाबी फिल्म कलाकार परमिंद्र कौर गिल का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। इस संबंध में दोनों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बनती कार्रवाई की मांग की है। रायकोटी ने बीती रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल इसकी जानकारी दी। चैनल हैक होने पर उन्हें कुछ समर्थकों के कॉल आए थे। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली। रायकोटी के इस चैनल पर 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। Hacked

हैप्पी रायकोटी ने लिखा कि इस साल बहुत कुछ हुआ, मेरी आदत नहीं कि मैं शोर मचाऊं, कई अपने सज्जनों ने बहुत कुछ करने की कोशिश की, कोई बात नहीं। किसी दिन दिल खोल कर बोलेंगे, बस आप जुड़े रहे। उन्होंने आगे लिखा कि तोतों के लिए बाग बहुत हैं। रायकोटी ने इस मामले में यूट्यूब चैनल आदि में भी शिकायत दी है, ताकि जल्द उनके चैनल को फिर से चलाया जा सके। फिलहाल अभी वह अपने समर्थकों के साथ इंस्टाग्राम पर ही रुबरु हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हैप्पी जल्द ही नया गीत अपने चाहने वालों के बीच ला रहे हैं। Happy Raikoti

6 महीने पहले हैप्पी रायकोटी के खिलाफ जालंधर की पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसमें रायकोटी पर गीत के जरिए हथियारों को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि गायक हैप्पी रायकोटी द्वारा गाए गीत का नौजवान पीढ़ी पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में गायकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह भड़काने वाले गीत न गाएं।

बरनाला निवासी पंजाबी फिल्मों की प्रसिद्ध अदाकारा परमिंद्र कौर गिल ने फोन पर सम्पर्क करने पर बताया कि उन्हें अनेक प्रशंसकों के फोन आने के बाद इस बात की जानकारी मिली कि उनका फेसबुक पेज हैक हो चुका है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत फेसबुक पर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके फेसबुक पेज की स्टोरी में हैकर द्वारा किसी महिला की अश्लील तस्वीर पोस्ट की गई है। जिससे उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है क्योंकि उनके पंजाब और देश-विदेश में अनगिणत प्रशंसक है। इसलिए उन्होंने शिकायत दर्ज करवाकर हैकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बारिश के लिए हो जाओ तैयार, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here