बेलगढ़ क्षेत्र में यमुना का अवैध खनन बना खतरा, सच कहूँ की खबर से प्रशासन ने शुरू की जांच

Pratap Nagar
Pratap Nagar: बेलगढ़ क्षेत्र में यमुना का अवैध खनन बना खतरा, सच कहूँ की खबर से प्रशासन ने शुरू की जांच

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: बेलगढ़ क्षेत्र में यमुना नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर सच कहूँ समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। समाचार प्रकाशित होते ही संबंधित विभाग व जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में यह उम्मीद जगी है कि लंबे समय से चल रहे अवैध खनन पर अब प्रभावी रोक लग सकेगी।

उल्लेखनीय है कि यमुना नदी बेलगढ़ क्षेत्र में बीते कुछ समय से खनन माफियाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर पत्थर व रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। भारी मशीनों के माध्यम से नदी के नजदीक से खोदकर प्राकृतिक संरचना को नुकसान पहुँचाया जा रहा था,

जिससे न केवल नदी की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा बल्कि बाढ़ का खतरा बन रहा है स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। Pratap Nagar

सच कहूँ में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे की नींद टूटी। खबर का संज्ञान लेते हुए एस डी एम छछरौली रोहित,सिंचाई विभाग, प्रदूषण विभाग, खनन विभाग और प्रताप नगर तहसीलदार आनंद रावल, डी एफ ओ संदीप सैनी,वन रक्षक अनुज,वन दरोगा संदीप,वन दरोगा विकाश नेहरा आदि स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने बेलगढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नदी के नजदीक खुदाई के स्पष्ट निशान पाए गए और कुछ स्थानों पर अवैध उठान की पुष्टि भी हुई। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि खनन कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। इस संबंध में दोषियों की पहचान की जा रही है अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। Pratap Nagar

यह भी पढ़ें:– Uttarkashi Fire: उत्तरकाशी के गुराड़ी में आग लगने से तीन घर हुए खाक