शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी द्वितीय किड्स स्टेट चैंपियनशिप में छाए

Sirsa News
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी द्वितीय किड्स स्टेट चैंपियनशिप में छाए

अंडर-10 व अंडर-12 आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने जीते 7 स्वर्ण सहित जीते 15 पदक

Second Kids State Championship: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 13 व 14 दिसंबर 2025 को सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित द्वितीय किड्स हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Second Kids State Championship) में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा भर से लगभग 3 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रशिक्षक गजेन्द्र इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के अंडर-10 व अंडर-12 आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का परिचय देते हुए कुल 7 स्वर्ण, 1 रजत व 7 कांस्य पदक हासिल किए। Sirsa News

अंडर-10 आयुवर्ग में नवदीप इन्सां ने 80 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर रिले में गुरअंश, शिवम, केशव व हरनूर ने कांस्य पदक जीता। 100 मीटर दौड़ में हरनूर ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-12 आयुवर्ग में 400 मीटर रिले में कमल, आयुष, कार्तिक व पविश की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में आयुष ने रजत तथा कमल ने कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त कार्तिक ने 80 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक तथा गुरनूर ने 60 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता से लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का स्कूल परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, उप-प्रधानाचार्य विपिन इन्सां, स्पोर्ट्स इंचार्ज नवजीत इन्सां, खेल प्रशिक्षक ललित इन्सां व गजेन्द्र इन्सां तथा स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चरणजीत सिंह इन्सां ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा, मार्गदर्शन व आशीर्वाद को दिया। Sirsa News