पेट में छिपाए हुए थे 10 करोड़ की हेरोइन

Heroin
Heroin

10 दर्जन केले खिलाकर निकाले कैप्सूल | Heroin

दिल्ली हवाई अड्डे पर दबोचे

नई दिल्ली (एजेंसी)। नशों की तस्करी गिरोह (Gang) ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि आपकी दिमाग चक्कर घिनी हो जाएगा। ये लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे। ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा है, जिसके सदस्य पेट में ड्रग्स (Heroin) के कैप्सूल छिपाकर लाते थे। अफगानिस्तान से दिल्ली आए सात तस्करों को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने दबोच लिया। गिरोह के सदस्यों के पेट में 15 से 38 कैपसूल तक छिपाए गए थे। इनसे कुल 177 कैपसूल बरामद हुए हैं। इनकी पहचान फैज, हबीबुल्लाह, वदूद, रहमतुल्लाह, फजल अहमद नूरजई कबीर और अब्दुल हमीद के रूप में हुई। बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब है। इनके अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये ड्रग्स लेने वाले बताए जा रहे हैं।

शक होने पर कराई स्कैनिंग | Heroin

एनसीबी ने शक होने पर इस गिरोह के सदस्यों को रोका। सामान की तलाशी में जब कुछ नहीं मिला तो इन्हें स्कैनिंग और एक्स-रे के कराने भेजा गया। रिपोर्ट देख सब हक्के बक्के रहे गए। इन सबके पेट में ड्रग्स वाले कैपसूल दिखाई दिये। इन्हें निकलवाने के लिए एनसीबी ने करीब 10 दर्जन केले खिलाए।

  • इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर ड्रग्स तस्करी गिरोह पकड़ा
  • अफगानिस्तान से आए थे गिरोह के सात सदस्य
  • पेट के अंदर छिपाए हुए थे हेरोइन से भरे कैप्सूल
  • 15 से 38 तक थी इनकी संख्या
  • 10 दर्जन केले खिलाकर निकलवाई हेरोइन

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।