पाकिस्तानी के कत्ल के जुर्म में 10 भारतीय युवकों को सजा-ए-मौत

UAE: युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में पंजाब के 10 युवकों को एक पाकिस्तानी के कत्ल के आरोप में सजा-ए-मौत दी गई है। बताया गया कि इन सबके बीच अवैध शराब की ब्रिकी को लेकर झगड़ा हुआ था। एक और शख्स पर भी आरोप था लेकिन उसे 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। यह आदेश एक दिसंबर को आया। सभी युवकों के परिवारवालों ने केन्द्र और राज्य सरकार से आगे आकर उन लोगों को बचाकर वापस भारत लाने की गुहार लगाई है। जिन 11 लोगों पर आरोप लगा उनका नाम हरप्रीत सिंह, अजय कुमार, सतमिंदर सिंह, चंद्र शेखर, हजेंद्र, कुलविंदर सिंह, धर्मवीर सिंह, तारसेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह और टोनी है। सभी युवक गरीब परिवारों से हैं और वहां प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, राज मिस्त्री और बढ़ई का काम करते हैं। परिवार के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं से मुलाकात की थी। इसके अलावा सबके परिवारवाले पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के पास भी पहुंचे थे लेकिन कुछ नहीं हो सका। अंत में दुबई के एक बिजनेसमैन सी.पी. सिंह ओबरोय से गुहार लगाई गई है। वह सजा-ए-मौत पा चुके भारतीय लोगों को बचाने के लिए एक कैंपेन चलाते हैं। वह अब तक पंजाब और हरियाणा के 17 युवाओं को ऐसे केसों से बचा भी चुके हैं। ओबरोय ने बताया कि उसने अबु धाबी के हाईकोर्ट में अर्जी डाल दी है। ओबरोय ने कहा कि वह आखिर तक केस को लड़ेंगे और हो सका तो जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को सहायता राशि देकर केस को खत्म करने की भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि यूएई के कानून के हिसाब से अगर मृतक का परिवार सहायता राशि लेने के लिए तैयार हो जाता है तो फिर केस खत्म हो सकता है। Agency

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here