अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने ड्रोेन के साथ 10 किलोग्राम जब्त करने और सीमा पार नशा तस्करी रैकेट में संलिप्त दो आरोेपियों को गिरफ्तार करने का दावा आज किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की शिनाख्त दलबीर और जगदीश के रूप में की गई है जो अमृतसर में घरिंदा के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार यह तीन साल से नशा तस्करी में संलिप्त थे लेकिन इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था।
क्या है मामला
यादव ने बताया कि यह गिरोह सीमा पार से हेरोइन मंगाकर हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में आपूर्ति करता था। उन्होंने बताया कि जब्त ड्रोन अमरीका में बना डीजेआई सीरिज का अत्याधुनिक एवं उच्च तकनीक वाला ड्रोेन है जिसकी कीमत 20 लाख है। इसमें लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप है और इंफ्रारेड आधारित नाईट विजन कैमरा है। पिछले एक महीने में जब्त किया गया यह पांचवां ड्रोेन है। अमृतसर (ग्रामीण) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने बताया कि आॅपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया और दोेनोें आरोपी तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाकर गिरफ्तारी से बच रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियों के बाद इनके नशा वितरण नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई जारी है व हरियाणा व दिल्ली के 12 स्थलों पर छापेमारी चल रही है। पिछले पांच महीनों में अमृतसर ग्रामीण पुलिस सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर 39 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















