प्रशासन ने पुलिस बल साथ लेकर की कब्जा कार्रवाई
सफीदों(सच कहूँ-देवेन्द्र शर्मा)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उपमण्डल सफीदों के गांव धर्मगढ़ गांव मे 125 अत्यंत निर्धन परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट यूं आबंटित तो वर्ष 2012 मे कर दिए गए थे लेकिन आबंटन की जमीन पर काबिज होने की हिम्मत वे नहीं कर पा रहे थे क्योंकि सामने गांव के ही कुछ दबंग थे जो कई तरह की धमकियां दे रहे थे। अब इनके अच्छे दिन आए तो ग्राम पंचायत के प्रयास से ब्रहस्पतिवार को प्रशासन ने इन प्लाटों की 32 कनाल 5 मरले जमीन की बाकायदा निशानदेही कराकर जमीन का कब्जा प्लाट मालिक गरीबों को सौंप दिया जिसके लिए जींद जिला मुख्यालय से पुलिस बल की व्यवस्था कराई गई।
आज इन गरीबोंं को मिला इन्साफ : सरपंच
इस कार्रवाई के ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सफीदों के तहसीलदार वजीर सिंह ने कब्जा कार्रवाई के दौरान बताया कि यह गरीबों के साथ अन्याय ही था कि कुछ वर्ष 2010 मे तथा कुछ वर्ष 2012 मे अलाट प्लाटों के करीब भी गरीबों को फटकने नही दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हर अलाटी सही जगह पर काबिज हो यह सुनिश्चित करने के लिए आज की कब्जा कार्रवाई मे जमीन की निशानदेही कराकर इनके मालिकों को सौंप दी गई है। इस मौके पर उपस्थित गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा का कहना था कि आज इन गरीबोंं को इन्साफ मिला है।
कब्जा कार्रवाई के लिए स्थानीय व जिला प्रशासन का आभार जताते हुए सरपंच ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को विकास मे सक्रिय भागीदारी निभाने से भी पहले इन्साफपरस्त होना चाहिए क्योंकि नाईन्साफियों से हम सद्भावना के माहौल को मिटाकर केवल विघटन की परिस्थतियां ही पैदा कर सकते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सफीदों के डीएसपी सुनील कुमार, खण्ड विकास एवम पंचायत अधिकारी नरेश शर्मा व गांव के अनेक पंचायत प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















