12 कक्षा परिणाम : टॉप-3 में पाँच बेटियों ने मारी बाजी,  87.08 फीसदी विद्यार्थी रहे सफल

HBSE Result

12वीं परीक्षा परिणाम में टॉप 5 में रहने वाली छात्राएं

काजल                 मुस्कान             साक्षी                     श्रुति                         पूनम
(498 अंक)          (496 अंक)     (496 अंक)            (495 अंक)             (495 अंक)

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2022 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से बुधवार को बोर्ड मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।

उन्होंने आगे बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल, के.सी.एम. पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, निडाना (रोहतक) ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान, एस.डी.कन्या. महाविद्यालय नरवाना (जीन्द) व छात्रा साक्षी, बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पेहवा (कुरूक्षेत्र) इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद (हिसार) व पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, खाम्भी (पलवल) ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।

लड़कों से लड़कियां आगे, 06.55% ज्यादा पास

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। इस परीक्षा में 1,17,228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए तथा 1,4911 की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.72 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 87.71 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.96 रही है।

73.28 प्रतिशत स्वयंपाठी हुए पास

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,223 पास हुए। बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम 15 जून, 2022 को सायं 5.00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा।

कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

पुनर्मूल्यांकन के लिए 200 व 800 रुपये फीस

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200/-रुपए की छूट करते हुए 800/- रुपए रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।