हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश JAC 12th Resu...

    JAC 12th Result: 12वीं का रिजल्ट जारी, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

    JAC 12th Result
    JAC 12th Result: 12वीं का रिजल्ट जारी, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

    Jharkhand Board 12th Result 2025: राँची। झारखंड शैक्षणिक परिषद (जेएसी) द्वारा शनिवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर प्रयास किया था, वे परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में इस वर्ष छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा है। विज्ञान संकाय में धनबाद जिले के गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंकिता ने कुल 477 अंक अर्जित किए हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में रश्मि कुमारी शीर्ष पर रहीं, जिन्होंने 476 अंक प्राप्त किए हैं। JAC 12th Result

    विज्ञान संकाय का कुल परिणाम 79.26 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है। इस बार 80.53 प्रतिशत छात्राएँ सफल हुईं, जबकि 78.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 98,634 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 78,186 ने परीक्षा में भाग लिया।

    वर्गानुसार परिणाम इस प्रकार है: | JAC 12th Result

    प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी: 58,720

    द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण: 19,383

    तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण: 63

    लातेहार जिला ने इस वर्ष 100 प्रतिशत परिणाम के साथ राज्य भर में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहाँ भी छात्राओं की सफलता दर अधिक रही।

    वाणिज्य संकाय में कुल 22,066 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें:

    प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण: 12,829

    द्वितीय श्रेणी से: 7,234

    तृतीय श्रेणी से: 222

    राज्य के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन ने परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उन पर शिक्षा विभाग विशेष ध्यान देगा ताकि आगामी वर्षों में उनके परिणामों में सुधार हो सके।उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है, और आशा जताई कि भविष्य में और अधिक विद्यार्थी उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। JAC 12th Result

    PM Awas Yojana: बेघरों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगा नया घर!