गेहूं की सुचारू खरीद के लिए जिला में बनाए 14 अतिरिक्त खरीद केंद्र

procurement of wheat sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा जिला में गेहूं की सुचारू खरीद के लिए अब 14 अतिरिक्त खरीद केंद्रों (Procurement of Wheat) पर फसल खरीद का कार्य किया जाएगा। उसकी पूरी निगरानी के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि इन खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए बिजली, पानी, शौचालय, हेल्प डेस्क, बारदाना, गेट पास व उठान से संबंधित सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यहां बनाई अतिरिक्त खरीद केन्द्र

सरसा मंडी के अधीन अशोका राइस मिल्स नजदीक भारत गैस एजेंसी, बियानी राइस मिल्स नजदीक बियानी धर्मकांटा, विजय लक्ष्मी फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया, चौ. राम कॉटन फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया, प्लॉट नंबर 60 इंडस्ट्रियल ऐरिया-3 रानियां रोड़ व प्लॉट नजदीक गर्ग कॉटन फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

इसके अलावा ऐलनाबाद में सुरजाराम कॉटन फैक्ट्री नोहर रोड़ ऐलनाबाद, श्री बालाजी ग्वार गम इंडस्ट्रीज नोहर रोड़ ऐलनाबाद, अंजनी कॉटजिन नोहर रोड़ ऐलनाबाद व संजय पलिंट्स सरसा रोड ऐलनाबाद में बनाए गए हैं। इसके अलावा डबवाली में ज्योतिराम चिरंजीलाल कॉटन फैक्ट्री चौटाला रोड़, हरियाणा कॉटन एंड जिनिंग फैक्ट्री चौटाला रोड, कश्मीरी लाल परविंद्र कुमार नजदीक डीएवी स्कूल चौटाला रोड व मै. मेहता ब्रदर्स नजदीक नरेंद्र फैक्ट्री डबवाली में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

अमियमित्ता का मामला संज्ञान में आने पर विजिलेंस कमेटी करेगी कार्रवाई

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों (Procurement of Wheat) में गेहूं, सरसों व चना की खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही व प्रबंध सुनिश्चित करने संबंधी आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर मंडियों व खरीद केंद्रों का दौरा कर खरीद कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला विजिलेंस कमेटी द्वारा भी निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अगर जिला में रबी फसलों की खरीद के संबंध में कोई मामला या शिकायत जिला प्रशासन के संज्ञान में आएगी, तो जिला विजिलेंस कमेटी द्वारा संबंधित मामले संबंधी तथ्यों की जांच की जाएगी। इस संबंध में अगर कहीं कोई अनियमितता मिलती है, तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।