चीन में आंधी-तूफान से 15 की मौत, तीन लापता

Storm in China

ताइयुआन (एजेंसी)। चीन के शांक्सी प्रांत में लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए हैं। प्रांतीय सरकार की ओर से मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। शांक्सी में दो से सात अक्टूबर तक शरद ऋतु की अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आई। लगातार बारिश ने प्रांत भर के 76 काउंटी-स्तरीय क्षेत्रों में लगभग 17.6 लाख निवासियों को प्रभावित किया है और 1,20,100 लोग बेघर हो गये हैं। बाढ़ और तूफान के कारण लगभग 2,38,460 हेक्टेयर में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है, 37,700 मकान ढह गये हैं या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे 5.03 अरब युआन (लगभग 78 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।