जिला पुलिस के बेड़े में 15 नई बोलेरो गाड़ियां शामिल, पुलिस कप्तान ने दिखाई हरी झंडी

Hanumangarh News
जिला पुलिस के बेड़े में 15 नई बोलेरो गाड़ियां शामिल, पुलिस कप्तान ने दिखाई हरी झंडी

कानून व्यवस्था व गश्त ड्यूटी होगी मजबूत

हनुमानगढ़। पुलिस मुख्यालय जयपुर से हनुमानगढ़ पुलिस को 15 नई बोलेरो गाड़ियां प्राप्त हुई हैं। इन वाहनों को पुलिस कप्तान हरी शंकर ने शुक्रवार सुबह एसपी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल यूनिट क्राइम अगेंस्ट वीमन) नीलम चौधरी, सीओ सिटी मिनाक्षी, एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं, जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा, संचित निरीक्षक अनिल सिहाग, यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिंदा मौजूद रहे। Hanumangarh News

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि प्राप्त वाहनों में 10 बोलेरो गाड़ी क्रमश: पुलिस थाना टाउन, पल्लू, फेफाना, भिरानी, सिंचाई थाना, तलवाड़ा झील, गोगामेड़ी, यातायात शाखा हनुमानगढ, चेतक ड्यूटी जंक्शन, चेतक ड्यूटी टाउन में, 2 बोलेरो वाहन वीआईपी/वीवीआईपी ड्यूटी में पायलट व एस्कॉर्ट के लिए, 1 बोलेरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, 1 बोलेरो पुलिस थाना साइबर को आवंटित की गई है जबकि 1 बोलेरो गाड़ी को पुलिस लाइन में रिजर्व रखा गया है। नए वाहनों से जिला पुलिस को कानून व्यवस्था व गश्त ड्यूटी में मजबूती मिलेगी।

एसपी ने बताया कि गत 6 माह में पुलिस मुख्यालय से 21 बोलेरो, 1 बोलेरो कैम्पर, 1 इंटरसेप्टर गाड़ी, 2 इंटरसेप्टर मोटर साइकिल, 9 मोटर साइकिल व 6 स्कूटी सहित कुल 40 वाहन हनुमानगढ़ जिला पुलिस को आवंटित हो चुके हैं। इस प्रकार जिले में अब कुल 195 वाहन हैं। इनमें से 85 चौपहिया वाहन जिले के सभी थाना, चौकी, कार्यालय, पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था एवं सामान्य ड्यूटी के लिए आवंटित हैं।

हेल्पलाइन नम्बर पर संचालित कुल 22 एफआरवी वाहन | Hanumangarh News

एसपी हरी शंकर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेजों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिला अपराधों की रोकथाम के लिए 6 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट एवं एक 1090 हेल्पलाइन गाड़ी सहित कुल 7 वाहन संचालित हैं। जिले में कुल 22 एफआरवी वाहन हैं जो 112 हेल्पलाइन नम्बर पर संचालित हैं और आमजन की समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने में सहायक हैं। इसके अलावा हाइवे पर स्पीड लिमिट से ऊपर चलने वाले वाहनों की गति पर रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में 3 इंटरसेप्टर गाड़ी एवं 2 इंटरसेप्टर मोटर साइकिल सहित कुल 5 इंटरसेप्टर वाहन संचालित हैं। Hanumangarh News

पूर्व में बेचा गया प्लॉट दोबारा किसी अन्य को बेच हड़पे दो लाख रुपए